शेल सिल्वरस्टाइन की सुप्रसिद्ध कहानी दानी पेड़ बहुत ही रोचक है। यह कहानी पहली बार Harper Collins पब्लिशर द्वारा छपी।
सन् १९६४ में लिखी यह किताब Dani Ped असल में अंग्रेजी भाषा में लिखी गई थी।
Shel Silverstein ने The Giving Tree नाम से इस कहानी को अमेरिका वालों के लिए लिखा। पर शेल सिल्वरस्टाइन की रचनात्मकता इतनी रंग लाई कि विश्व की कई भाषाओं में the Giving tree का अनुवाद हो चुका है।
Shel Silverstein की the Giving tree थोड़ी मतभेद में भी फंसी। सन् १९६४ से सन् १९६८ तक दी गिविंग ट्री कहानी पर अमेरिका में रोक लगा दी गई। बात कुछ अटपटी सी लगी न? Publishers ने सोचा कि the Giving tree में जो पेड़ है उसे शेल सिल्वरस्टाइन ने महिला के रूप में प्रस्तुत किया है। और पुरुष उस महिला से कुछ ना कुछ लेता ही रहता है। बात बड़ी मामूली है। सिर्फ इस वजह से Dani Ped इस सुंदर कहानी पर रोक नहीं लगनी चाहिए थी।
सन् १९६८ में Dani Ped अंग्रेजी भाषा में Harpercollins publishers द्वारा छापी गई।
The Giving tree इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद दानी पेड़ शीर्षक के साथ श्री अरविंद गुप्ता जी ने किया है।
दानी पेड़ यह कहानी हमें परोपकार का पाठ सिखाती है।
Comments
Post a Comment