१) धोती का लंबा सिरा अपनी कमर पर रखें। स्वयं बीचो-बीच खड़े रहें। लंबाई में दोनों कोनों को हाथ से पकड़ कर आपस में मिला लें। हाथों को धोती के सिरों पर सरकाते हुए अपनी कमर के पास लाएं।
कमर की मोटाई के अनुसार जो दो नए सिरे मिले हैं, उन दोनों की दो गठानें बांध लें।
२) पीछे की तरफ नीचे लटके हुए भाग को सामने की तरफ से ऊपर उठकर उपरोक्त गांठ में फसा लें। (धोती की लंबाई यहां से ऊपर नीचे की जा सकती है।)
३) बाईं तरफ सामने का मुक्त कोना पकड़कर, आगे से पीछे की तरफ तिल्लियां (तर्जनी और अंगूठे के सहारे) बना कर, (कमर आने से पहले दो हाथ की दूरी छोड़ देना) इन्हें पकड़ कर बाईं जांघ के अंदर से निकालकर पीछे कमर के केंद्र में फंसा लें।
ऐसा ही दाहिनी ओर दोहराएं।
४) अब पीछे से हाथ फेरते हुए सामने की तरफ लाने पर दो नए मुक्त कोने मिलेंगे।
इनकी भी आगे से पीछे की तरफ तिल्लियां बनाकर, सामने की तरफ फसा लें (सजा हुआ किनारा सामने से दिखाएं।)
यह पहनने पर राजाओं जैसी शाही धोती लगेगी।
Comments
Post a Comment