दोस्तों इस लेख का विषय पढ़ने पर आप सोच सकते हैं कि खादी में सिकुड़न होने से हमारे लिए क्या लाभ हो सकता है? खादी तो हम ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करते हैं, तो हमें ऐसी कोई विशेष लाभ या हानि देखने में तो नहीं आती।
यहां पर मैं आपको अपनी खराब मानसिकता के बारे में याद दिलाना चाहता हूं। आपको हमेशा प्लेन, एक लाइन में, सपाट चीजें ही भाती हैं। पर सच सुनने के बाद आप ऐसी चीजों को भुला ही देंगे।
यदि मैं आपको बता दूं कि कपड़ों को प्लेन करने के चक्कर में इस पर कौनसे रसायन लगाए जाते हैं, तो आप सुनकर हैरान हो जाएंगे। जो सामान्य रूप में बाजार में आपको यदि प्लेन कपड़े दिखाई देते हैं, तो इसके दो मायने हैं:
१) या तो इस कपड़े में अधिकतम मात्रा पॉलिस्टर की है,
२) या तो इस कपड़े को सीधा बनाने के चक्कर में इस पर फॉर्मेल्डिहाइड का छिड़काव किया गया है।
और उपर्युक्त कारणों में से दोनों ही कारण आपके स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं।
कपड़ों में पॉलिस्टर की मात्रा ज्यादा होने के दुष्परिणाम तो पिछले कई लेखों में बता दिए गए हैं। यहां पर सारांश में थोड़ा सा दोहरा देता हूं। कपड़ों में पॉलिस्टर की मिलावट होने से निम्नलिखित दुष्परिणाम आ सकते हैं:
१) कपड़ों में कसाव की वजह से पसीना आना
२) पॉलिस्टर का ना सोख पाने के कारण पसीने का जमना
३) गर्म होने पर पॉलिस्टर में से जहरीले पदार्थ का निकलना
४) प्राकृति, पृथ्वी एवं वायु से आपके शरीर को अलग-थलग रखना
५) छोटी सी खुजली से लेकर बड़े से बड़ा कैंसर तक होना, अतः आप की उम्र को छोटी कर देना
६) पुराना होते जाने पर जहर का पिंड सा बनता जाना, आदि अनेकों कारण पॉलिस्टर को जहर साबित कर देते हैं।
तो पॉलिस्टर से कपड़ा प्लेन बनना आपके लिए अभिशाप है।
अब आते हैं दूसरी बिंदु पर। सूती कपड़े की बनावट को सपाट बनाने के लिए उस पर फॉर्मेल्डिहाइड नाम के रसायन का प्रयोग किया जाता है।
पॉलिएस्टर तो पॉलिस्टर, यह फॉर्मेल्डिहाइड तो पॉलिएस्टर से १० गुना ज्यादा खतरनाक है। यह रसायन १० गुना ज्यादा तेजी से आपके शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है।
अकेले कैंसर ही नहीं, यह फॉर्मेल्डिहाइड आपके शरीर में और भी कई भयंकर बीमारियां पैदा कर देता है। जैसे की दाद एवं खाज, जैसे कि सांस लेने में दिक्कत, लंग इन्फेक्शन आदि-आदि।
इन सभी चीजों से बचाव कैसे करें?
१) नए एवं सूती कपड़े को अच्छे से कई बार धोकर पहने। ऐसा इस वजह से क्योंकि इसमें जितना फॉर्मेल्डिहाइड भरा हुआ है वह सब निकल जावे। ऐसा करने पर यह पुनः सिकुड़ जायेगा, पर हां आपकी त्वचा एवं स्वास्थ्य को तो बचा लेगा।
२) पॉलिस्टर के कपड़ों को ना पहने। अथवा जांच करें कि इस कपड़े में कितना पॉलिस्टर मिला हुआ है। कपड़ों में पॉलिस्टर का ज्यादा होना आपकी त्वचा के लिए अच्छा नहीं है।
३) सूती एवं खादी के वस्त्रों को ही महत्व दें। हां देखने में यह उतने प्लेन होते नहीं है। थोड़े से ऊबड़-खाबड़ होते हैं। इन्हीं का पहनना आपकी त्वचा को बचाता है और सुंदरता को बढ़ाता है।
सुंदरता को यह खादी का कपड़ा कैसे बढ़ाता है, इसका वर्णन में पहले कर चुका हूं। यदि आप इसे पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक से पढ़ सकते हैं।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment