आमद कम | Amad Kam kharcha jyada
आमद कम खर्चा ज्यादा लक्षण है मिट जाने का।
कूबत कम गुस्सा ज्यादा लक्षण है पिट जाने का।।
कूबत का अर्थ
कूबत का अर्थ है कि शक्ति या बल
आमदनी अठन्नी और खर्चा यदि रुपया होगा तो व्यक्ति बेशक दिवालिया होगा। और व्यक्ति दुर्बल होकर भी ज्यादा गुस्सा करेगा तो नश्चित वह पिटेगा या हार जाएगा।
इसलिए व्यक्ति को अपना कार्य अपने सामर्थ्य को मद्देनजर खते हुए करना चाहिए।
Comments
Post a Comment