Jitni chadar utne pair
जितनी चादर है उतने पैर पसारो
Poem on jitni chadar utne pair
इस बार हमने चैट जीपीटी के साथ थोड़ा इनोवेशन किया है। उसी से कविता लिखवाई है।😃
जितनी चादर है उतने पैर पसारो,
सपनों की उड़ान में धरती न हारो।
चमकते सितारों को देखो जरूर,
पर अपनी हदों में ही आसमान निहारो।
चाहत के जंगल में दौड़ो सही,
पर फूंक-फूंक कर हर डग तुम विचारो।
जो पास है, पहले उसे संवारो,
फिर नई मंज़िलों का गीत तुम गाओ।
सादा जीवन, ऊँचे विचार, यही हो आधार,
कम में सुखी रहो, यही असली श्रृंगार।
जितनी चादर है उतने पैर पसारो,
फिर देखो, सुकून खुद दस्तक दे जाएगा द्वार।
Credits - ChatGpt
Jitni chadar utne pair english
English Equivalent of jitni chadar utne pair: cut your dress according to your cloth
Meaning of jitni chadar utne pair in english: limit your expenses according to your earnings
Comments
Post a Comment