yaha jo hazir hai wahi wazir hai
यहां जो हाजिर है वही वजीर है
यह कहावत “यहां जो हाजिर है वही वज़ीर है” आम तौर पर उस स्थिति को दर्शाने के लिए कही जाती है जब किसी ज़रूरी काम या फैसले के लिए उपलब्ध व्यक्ति को ही ज़िम्मेदारी सौंप दी जाती है, चाहे वो सबसे उपयुक्त हो या नहीं।
सीधे शब्दों में कहें तो — जो मौके पर मौजूद है, वही ज़िम्मेदारी उठाएगा।
आप इसे मज़ाक में या गंभीर स्थिति में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे:
उदाहरण: यहां जो हाजिर है वही वजीर है
"बॉस ने पूछा ये प्रेज़ेंटेशन कौन देगा? कोई और नहीं था, तो मैंने कर दी। क्या करें, यहां जो हाज़िर है वही वज़ीर है!"
चाहें तो मैं इसे शायरी या कहानी के अंदाज़ में भी इस्तेमाल कर सकता हूँ।
#हाजिर वो वज़ीर
Comments
Post a Comment