लेने को प्रभु नाम | Dene ko tukda bhala

तुलसी जा संसार में कर लीजै कुछ काम, 

देने को टुकड़ा भला लेने को प्रभु नाम


या


तुलसी जग में आई के कर लीजे दो काम

देने को टुकड़ा भला लेने को हरि नाम

dene ko sansar hai लेने को प्रभु नाम tulsi das


तुलसी जग में आए के कर लीजिए दो कम देने को टुकड़ा भला लेने को प्रभु नाम अर्थ 

इस वाक्य का मतलब क्या है? इसका मतलब सीधा सा है: पहली लाइन में लिखा है कि तुलसी जग में आए के कर लीजिए दो काम। मतलब स्पष्ट है कि तुलसीदास जी कह रहे हैं कि इस जग में आकर के हमें दो काम तो स्पष्ट रूप से करने ही करने चाहिए। जिन में पहला काम है जो अगली पंक्ति में बता रहे हैं, लेने को हरि नाम और देने को टुकड़ा। 

यानी कि लोग बस हमेशा मांगते ही मांगते रहते हैं कि हमें इतने पैसे दे दीजिए इतना लाभ दे दीजिए इत्यादि इत्यादि। पर यदि आपको किसी को देना ही है तो आप अपने शक्ति के अनुसार एक टुकड़ा भी देंगे तो भी चलेगा परंतु हमें अपनी शक्ति को कभी भी छिपाना नहीं चाहिए। अब अंतिम पंक्ति में तुलसीदास जी ने कहा है कि लेने को प्रभु नाम भला है। 

ऐसा क्यों कहा क्योंकि हमें यदि कुछ चाहिए ही है तो प्रभु का नाम लेते रहना चाहिए। 

खूब लीजिए खूब लीजिए खूब लीजिए, पर क्या? प्रभु का नाम खूब लीजिए। मत दीजिए मत दीजिए मत दीजिए अपनी शक्ति से अत्यधिक मत दीजिए। बस आपकी जिंदगी हमेशा सुगम पथ पर चलती रहेगी।

Comments