रूहदार
आप मरने वाले हैं डॉक्टर साहब मैं नहीं मरने वाला 😃
ऐसा है कि आप जिस्म हैं मैं रूह
आप फानी मैं लाफा़नी
दरिया भी मैं दरख़्त भी मैं
झेलम भी मै चेनाब भी मैं
दैर हूं हरम भी हूं
सिया भी हूं सुन्नी भी हूं।
मैं हूं! पंडित
मैं था
मैं हूं
और मैं ही रहूंगा!
Irrfan Khan movie dialogue meaning
रूह का मतलब आत्मा
लाफा़नी का मतलब मृत्युंजई, immortal
दैर का अर्थ है मंदिर, देरासर
हरम का अर्थ है मस्जिद
सिया और सुन्नी मुसलमान के दो भेद होते हैं
दरख़्त का अर्थ होता है पेड़।
झेलम भारत से गुजरने वाली नदी का नाम है।
चेनाब पाकिस्तान से निकलने वाली नदी का नाम है।
Comments
Post a Comment