Hi friends, you might have heard this saying, aaram haram hai, what does it mean? Today I am going to tell you that.
But, first of all do you know who is the author of the quote aaram haram hai?
Author of aaram haram hai
Some say that the author of the quote aaram haram hai is pandit Jawaharlal Nehru. But this quote was repeatedly used by Mahatma Gandhi in his conversations.
Mahatma Gandhi was the one who have lived this quote and probably the author of aaram haram hai.
आराम क्यों हराम है? Why is rest ignoble?
आराम हराम इस वजह से है क्योंकि हम उन सभी चीजों से वंचित रह जाते हैं जो हमें जागते वक्त मिल सकती थीं।
उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति नौकरी से आने के बाद थोड़ा मनोरंजन करता है और उसके बाद वह सो जाता है। वह व्यक्ति सोचता है कि काश नौकरी ना होती, दिनभर छुट्टी होती तो मैं कुछ कार्य कर सकता था, अपना व्यापार भी बाजू में चला सकता था।
अब आता है रविवार, जो कि है छुट्टी का दिन। पर इस दिन वह व्यक्ति कोई और व्यापार शुरू करने की बजाय आराम करने लगे, तो ना तो वह काम के दिनों का मजा ले पाया और ना ही वह छुट्टी के दिन का मजा ले पाया। छुट्टी के दिन का मजा तो पूरे दिन भर काम करने से आता है ना कि उसे दिन हम आराम फरमाने लगें।
इसीलिए तो कहा है कि आराम हराम है। आराम करते समय की बातें हमें याद ही नहीं रहतीं। इसके विपरीत यदि हम जागते रहते हैं तो सब अनुभव हमारे मस्तिष्क में इकट्ठे होते रहते हैं। इसलिए आराम को छोड़कर व्यक्ति को श्रम करना चाहिए।
आराम हराम है का इंग्लिश मतलब | aaram haram hai meaning in English
Aaram haram hai can roughly be translated into
to rest is to rust
Or
Resting is ignoble
If you rest so much then your mind will be rusted. Therefore it is always advisable to be active and not rest.
You can gain so much of experience when you are not resting.
आराम हराम है | To rest is to rust proverb synonym
As rightly quoted by Ezra Cornell
Idleness is to the human mind like rust to iron.
Hence we can say that to rest is to rust or 'aaram haram hai'
Comments
Post a Comment