Skip to main content

26 January: Happy Republic day Hindi wish | गांधीजी विचार: २६ जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

Nonviolence is a universal law acting under all circumstances.

Mahatma Gandhi


अहिंसा एक सार्वभौमिक कानून है जो सभी परिस्थितियों में कार्य करता है।

महात्मा गांधी 

तिरंगा झंडा, Gandhi on republic day, २६ जनवरी सुविचार, 26 January wish, Happy Republic day art wallpaper, Republic day 2022, भारतीय संविधान पर विचार, गणतंत्र दिवस पर गांधी जी का विचार

 

भारतीय संविधान पर गांधी जी का विचार | Gandhi on Bhartiya constitution

दोस्तों यदि हम राजीव जी की बात पर ध्यान दें तो उनका कहना है कि भारतीय संविधान से किसी का भी भला नहीं होने वाला है। राजीव दीक्षित भाई ने स्पष्ट रूप से इस बात को बताया है कि भारतीय कॉन्स्टिट्यूशन संसार के अनेकों कॉन्स्टिट्यूशन को मिला करके बनाया है। यह बात तो हम और आप दोनों ही मानेंगे की भारत और संसार के वातावरण में बहुत अंतर है। तो इसके नियम भी अलग अलग ही होने चाहिए।

भारतीय संविधान में इतनी गलतियां हैं कि उसको हर एक कानून पर अमेंडमेंट करने रहते हैं। अमेंडमेंट यानी कि सुधार। एक विद्वान एवं इतिहासकार श्री धर्मपाल के अनुसार भारतीय कानून में जो २५०० - ३००० कानून है, उनको हटाकर सिर्फ २५-५० कानूनों से ही देश चलाया जा सकता है। मजे की बात यह है कि महात्मा गांधी के अनुसार यह २५-५० कानूनों की भी जरूरत नहीं थी। महात्मा गांधी के अनुसार संविधान में सिर्फ एक कानून होना चाहिए वह होना चाहिए अहिंसा। और यदि दूसरा कुछ उस में जोड़ना है तो वह जोड़ दीजिए सत्य। 

राजीव दीक्षित का यह कहने का भी अर्थ निकलता है कि सब देशों के संविधान का कचरा हमारे देश के संविधान में भर दिया है। स्वयं भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस संविधान से किसी का भी भला नहीं होने वाला है।

संविधान की आवश्यकता आखिर क्यों है?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर हमें संविधान कि क्यों जरूरत है?

संविधान का मतलब क्या होता है?
संविधान शब्द सम् + विधान की संधि से बना हुआ है। संविधान शब्द का अर्थ है, सभी के लिए एक सा विधान। 

फिर गणतंत्र कहां से आया?
गणतंत्र का अर्थ होता है कि प्रजा अपने द्वारा बनाए गए नियमों पर ही चलेगी।

२६ जनवरी क्यों है महत्वपूर्ण?
२६ जनवरी १९५० की तारीख को हमारा संविधान हम पर लागू हुआ था।

तो क्या इसका मतलब यह समझें कि इससे पहले हमारे देशवासी संविधान से अनिभिज्ञ थे? किसी के मन में जो भी आया तो वह मनमानी करें, नियम-कानून से न चले। ऐसी बात नहीं है। ऐसे ही हमारा देश सोने की चिड़िया थोड़े ही न कहलाता था। 

हमारे मन में अपने कर्मों के प्रति जाग्रति, ईश्वर से भय अथवा राजा की खड्ग वह काम कर जाती थी जो आज मजिस्ट्रेट साहब का निर्णय एवं दरोगा जी की लाठी भी नहीं कर पाती।

संविधान एवं नियमों का हमारी जिंदगी में क्या महत्व है?
आप जरा सोच कर देखिए कि कैसा हो यदि क्रिकेट में कोई नियम ही न हो। न कोई क्रीज न कोई सीमा रेखा। कोई कैसे भी खेल रहा हो। तब क्या आपको क्रिकेट देखने में मजा आयेगा क्या?

ऐसे अनेकों उदाहरण हैं, जिनसे पता लगता है कि नियमों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। आप ट्राफिक नियमों को ही देख लीजिए। क्या हो उनके बिना?

संविधान का विवरण
एक उदाहरण से आपको समझाऊंगा। राजा हरिश्चंद्र को जब शमशान घाट में काम करना पड़ा तो उनको ऐसे आदेश दे कि वे अपनी सेवा के बदले कर जरूर लें। इसका राजा हरिश्चंद्र ने अक्षरशः पालन किया।

जब उनके स्वयं के लड़के का शव राजा हरिश्चंद्र की पत्नी शमशान घाट पर लायीं, तो राजा हरिश्चंद्र ने उनसे भी कर मांगा।

कहने का मतलब इतना ही है कि सबके लिए एक से नियम का‌ नाम ही संविधान है।

किन किन जगहों पर नियमों की आवश्यकता है?
शतरंज के खेल में
ट्राफिक में
क्रिकेट में
इनमें से सभी

भारत का संविधान कब लागू हुआ?
१५ अगस्त १९४८
२६ जनवरी २०२१
२ अक्टूबर १८६९
२६ जनवरी १९५०





Comments

Popular posts from this blog

ACON bridge Infosys questions and eligibility 2024

Associate Consultant questions About ACON Associate Consultant Bridge is one of the flagship programs at Infosys which allows employees to make significant career shifts from Technology to Consulting space. It is a detailed course on the key fundamentals of Process and Domain Consulting. An employee shortlisted for this Bridge Program will build on strong foundations and learn how consulting helps in different phases of the project including problem definition, effort estimation, diagnosis, solution generation, design and deployment and participate in unit-level and organizational initiatives.  Such employees develop an advanced domain knowledge to provide high quality and value-adding consulting solutions to Infosys clients! Who is eligible for ACON Bridge? There are several parameters to determine eligibility for ACON Bridge. The bridge team determines the final eligibility, and these employees can nominate themselves on the LnC portal. Some of the parameters are given below Ra...

Infosys Job Roles designation | Systems Engineer, Testing and Consulting

There are mainly four career branch/ stream with Infosys. Delivery Architecture Testing Consultancy Pranoy Match Delivery to Consulting  hierarchy in Infosys Operations Executive -> Systems Engineer-> Senior Systems Engineer-> Technical Analyst-> Technical Lead-> Technical Architect/Project Manager-> Senior Technical Architect/SPM-> Principal Consultant/GPM.  The variation could be understood if we take a look at different streams at Infosys. What is job level 6 in Infosys? This is the mid management level in Infosys. In delivery, following roles are mapped to JL 6: Project Manager Senior Project Manager Group Project Manager In Consultancy, following roles fall under job level 6: Lead Consultant Principal Consultant In technical stream, following roles fall under JL6: Lead Architect Senior Architect Note: there are sub levels in JL6 and these are mapped to different sub levels. Consulting hierarchy at Infosys  Consultants are either MBA graduates or ...

कबीर तू का तू | Tu ka tu Lyrics

Tu ka tu Lyrics| तू का तू इनका भेद बता मेरे अवधू अच्छी करनी कर ले तू डाली फूल जगत के माही जहाँ देखा वहां तू का तू हाथी में हाथी बन बैठो चींटी में है छोटो तू होय महावत ऊपर बैठे हांकन वाला तू का तू चोरों के संग चोरी करता बदमाशों में भेड़ो तू चोरी करके तू भग जावे पकड़ने वाला तू का तू दाता के संग दाता बन जावे भिखारी में भेड़ो तू मंगतों होकर मांगन लागे देने वाला तू का तू नर नारी में एक विराजे दो दुनिया में दिसे क्यूँ बालक होकर रोवन लागे राखन वाला तू का तू जल थल जीव में तू ही विराजे जहाँ देखूं वहां तू का तू कहें कबीर सुनो भाई साधो गुरु मिला है ज्यों का त्यों Tu ka tu English lyrics Inaka Bhed Bata Mere Avadhu Achi Karni Kar Le Tu Dali Phool Jagat Ke Mahi Jahan Dekha Vahan Tu ka tu Hati Me Hati Ban Baitho Chinti Me Hain Chhoto Tu Hoy Mahavat upar Baithe Haankan Vala Tu ka tu Choron Ke Sang Chori Karta Badamaashon Mein Bhedo Tu Chori Karke Tu Bhag Jaave Pakadane wala Tu ka tu Data Ke Sang Data Ban Jave Bhikhari Mein Bhedon Tu Mangto Hokar Mangan Lage Dene wala Tu ka tu Nar Nari Mein Ek Viraje Do...