अति का भला न बोलना अति की भली न चूप,
अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप।
Ati ki bhali na dhoop meaning
न ही तो अधिक बोलना अच्छा है और न ही जरूरत से ज्यादा चुप रहना ही अच्छा है। जिस प्रकार बहुत अधिक वर्षा भी अच्छी नहीं और बहुत अधिक मात्रा में धूप भी अच्छी नहीं होती है। किसी भी चीज का अत्यधिक बहुल्यता में होना नुकसानदेह है। चाहे फिर वो कोई भी चीज हो, जरूरत और पर्याप्त मात्रा में ही ठीक रहती है।
इसीलिए कहा भी गया है अति सर्वत्र वर्जयेत्।
अति सर्वत्र वर्जयेत्।
Ati sarvatra varjyet meaning
किसी भी चीज की अति करने से हमेशा बचना चाहिए।
Excess of anything is bad.
Ati ka Bhala na bolna meaning in English
Neither talking too much is not good, nor is too much of quietness. Just like how too much rain is not good, neither is too much sunshine.
Comments
Post a Comment