दो गोरे दो साँवले, दो हरियल दो लाल।
सोलह कंचन वर्ण के, मैं वंदों तिहु काल ।।
तीर्थंकर भगवान के शरीर के रंग कौन-कौन से हैं?
वर्तमान तीर्थंकर के शरीर का रंग या वर्ण इस प्रकार हैं:
- चंद्रप्रभु जी और पुष्पदंत जी का शुक्ल वर्ण
- मुनीसुव्रत नाथ जी एवं नेमिनाथ जी का श्याम वर्ण
- पद्मप्रभु जी एवं वासुपूज्य जी का लाल वर्ण
- सुपार्श्वनाथ जी एवं पार्श्वनाथ जी का हरित वर्ण
- शेष १६ तीर्थंकरों के शरीर का वर्ण तपाए हुए सोने के समान पीत वर्ण का है।
Comments
Post a Comment