अपनी भाषा में यदि आप coding सीखेंगे तभी आपको कुछ समझ में आ सकता है। Dr. APJ Abdul Kalam ने १२वी तक की अपनी शिक्षा तमिल में ग्रहण करी थी।
इन नोट्स को बनाने के लिए मैं code with Harry YouTube channel का बहुत आभारी हूं।
Jdk और Ide
Jdk: Java development kit
Ide: integrated development environment
काम JDK करेगा। IDE काम को easy और interactive बना देगा।
- Java purely oops है: मतलब है कि आपको class बनानी पड़ेगी। Pop based नहीं है। C++ oops भी है और pop भी है।
package com.company;
यह package इन functions और classes को group करता है। उदाहरण: microsoft और google
public static void main } यह function कोड को execute कराने के लिए लिखा है।
इस तरह के बहुत functions एक class के अंदर होते हैं।
Java program का structure
- Function: एक group क्या हुआ code जो कि कुछ काम करेगा। यदि function है २ numbers को add करने का, तो वह २ numbers को add करेगा। Function का नाम plumber, painter, carpenter हो सकता है।
- Classes: एक प्रकार के functions को group करेगा। Class का नाम HouseholdRepair हो सकता है।
१ class (HouseholdRepair) बना करके यह सारे काम (plumbing, painting, carpentry) आप करवा सकते हो उसके objects बना करके। उसको call करके।
Class एक template होती है जिनसे objects बनते हैं।
मान लीजिए आपका एक template है form। उसमें नाम, पता, phone no. और age लिखी है। आपने इस form को भरकर एक entity बना दी तो वह उसका एक object हो जायेगा।
पर, public static void main का हमने कोई object नहीं बनाया है।
void इस बात की पुष्टि करता है कि मुझे return में कुछ नहीं चाहिए।
जैसे किसी आदमी को पैसे लेने के लिए भेजते हैं तब हम wait करते हैं कि वह आदमी return में पैसे लेकर आएगा। यहां पर तो हमने carpenter से कहा कि तुम अमुक घर में अपना काम करके वापस मत लौटना, अपने घर पर चले जाना।
static मुमकिन बनाता है कि बिना इस class का object बना करके हम इसे run कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment